new banna banni geet hindi lyrics

बन्ना बन्नी दोनों रुप में यह गीत गा सकते है।

यह गीत मारवाड़ी भाषा में है।
पड़िया पानी में पाषाण भीजे पर झिंजे कोनी-2
खारे पानी में री दाल उकले पर सीजे कोनी-2
सांची-सांची बात बताऊँ थाने आवे रीस, सासुजी म्हार लार लाग्या उलटी चक्की पीस
न्यारा हो जाओ भरतार, म्हासू रहीजे कोनी
थारो खोडिलो परिवार, म्हासू सहीजे कोनी
पडिया पानी में… ॥1॥
सासू-सुसरा किनारे भाग में, ले ले तू आशिष
बा की गाल्या घी की नाल्या, थाने आवे रीस
भेला रहस्या ये घरनार, थानु रहनो ही पड़सी
म्हारो सोनासो परिवार, थाने सहनु ही पड़सी
पडीया पानी में… ॥2॥
भाभीजी म्हाने बांझ बतावे, आप बन्या अवतारी
पुनम उपर जलवा पूजी, बिको हं पग भारी
न्यारा हो जाओ भरतार, म्हासू रहीजे कोनी
थारो खोडिलो परिवार, म्हासू सहीजे कोनी
पडिया पानी में… ॥3।।
भाभी म्हारी माय बराबर, पुजी म्हारी घोड़ी
बिनाकं आशिष स मिल म्हान ऐसी सुंदर जोड़ी
भेला रहस्या ये घरनार, थानु रहनो ही पड़सी
म्हारो सोनासो परिवार, थाने सहनु ही पड़सी
पडीया पानी में… ॥4॥
कतर-कतर चाले कतरनी, ननदन चुगली खोर
उलटी-सुलटी मन री लगावे, म्हाने बतावे चोर
न्यारा हो जाओ भरतार, म्हासू रहीजे कोनी
थारो खोडिलो परिवार, म्हासू सहीजे कोनी
पडिया पानी में… ॥5।।
बहन हमारी चार दिनारी, काल न होगी पराई
म म्हार मूं स कंया कहू, जामन जायो भाई
भेला रहस्या ये घरनार, थानु रहनो ही पड़सी
म्हारो सोनासो परिवार थाने सहनु ही पड़सी
पडीया पानी में… ॥6॥


बन्ना गीत

(राग- दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना)
मोबाइल की लग गई बीमारी, हाय राम अकल गई मारी-2
सासुजी सोचे बहू खाना बनाएं,
बहू तो किचन में व्हाट्स एप्प चलाएं
(दोनों लाईन रिपीट करना)
सब्जी जल गई सारी की सारी-2
हाय राम अकल… ।।1।।
सासुजी सोचे बहू बर्तन मांजे,
बहू तो राखूंडे में फेसबूक चलाए
चिकनाई राह गई सारी की सारी-2
हाय राम अकल… ।।2।।
सासुजी सोचे बहू कपड़े धोए
बहू तो बाथरूम में इस्टाग्राम चलाए
साबुन रह गई सारी की सारी-2
हाय राम अकल… ।।3।।


बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है

(राग- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है…)
मेरे अंगने में शादी का शुभ काम है-2
जिसके घर में दादा-दादी, उसके भी बड़े भाग है
जिसके घर में ताउ-ताई, उसके भी बड़े भाग है
दादी को बता दो…हो..ताई को बता दो
पूजा के जो भी काम है
मेरे अंगने… ॥1॥
जिसके घर में पापा-मम्मी, उसके भी बड़े भाग है
जिसके घर में चाचा-चाची, उसके भी बड़े भाग है
पापा को बता दो, खर्चे के जो भी काम है
चाचा को बता दो, खर्चे के जो भी काम है
मम्मी को बता दो हो…चाची को बता दो,
किचन के जो भी काम है
मेरे अंगने… ।।2॥
जिसके घर में भैया-भाभी, उसके भी बड़े भाग है
भैया को बता दो…बाजार के जो भी काम है
भाभी को बता दो मेकअप के जो भी काम है
मेरे अंगने… ।।3।।
जिसके घर में जीजी-जीजा, उसके भी बड़े भाग है
जीजी को बता दो, शॉपिंग के जो भी काम है
मेरे अंगने… ॥4॥
जिसके घर में नाना-नानी, उसके भी बड़े भाग है
जिसके घर में मामा-मामी, उसके भी बड़े भाग है
नानी को बता दो, हो…मामी को बता दो
भात के जो भी काम है
मेरे अंगने… ॥5॥


बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है

(राग-मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है)
अपने अपने मियां पे सबको बड़ा नाज है-2
पुछलो किसी से खुल्लम खुल्ला राज है-2
जिसका मियां गंजा…हो…जिसका मियां गंजा
वो देती है हवाले-2
गंजे सर वाले, होते है पैसे वाले-2
गंजा है तो क्या है, मेरे सर का ताज है-2
अपने अपने… ॥1।।
जिसका मियां बुड्ढा…हो जिसका मियां बुड्ढा
वो बोली तुम क्या जानो-2
बुड्ढे को तजुर्बा होता है नौजवानों-2
आगे कुछ ना पूछो कि आती मुझे लाज है-2
अपने अपने… ॥2॥
जिसका मियां काला…हो…जिसका मियां काला
वो काले के गुण गाए-2
मेरा काला दफ्तर से सीधा घर आए-2
गोरा रुके रास्ते में, बड़ा धोखेबाज है-2
अपने-अपने… ॥3॥
जिसका मियां लंबा…हो…जिसका मियां लंबा
वो आगे से पिछे, चढ़ जाए छत पे
तो उतरे ना नीचे-2
लंबे का जमाना है,लंबे का रिवाज है-2
अपने अपने… ॥4।।
जिसका मियां भेंगा…हो…जिसका मियां भेंगा
वो गाती है ये गाना-2
कहीं पे निगाहे, कहीं पे निशाना-2
अपने अपने… ॥5॥


बन्ना गीत

(राग-जिंदगी एक सफर है सुहाना, यहां कल क्या हो किसने जाना)
जिंदगी एक सफर है सुहाना, आया सास बहू का जमाना-2
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर चाय बनाएगी जरूर-2
हर सास बना रही चाय और बहू कर रही बाय बाय-2
जिंदगी एक….. ।।1।।
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर रोटी बनाएगी जरूर-2
हर सास बना रही रोटी और बहू बना रही चोटी-2
जिंदगी एक…. ।।2।।
बहू आनी है आएगी जरूर आकर पोंछा लगाएगी जरूर-2
हर सास लगा रही पोंछा और बहू खा रही समोसा-2
जिंदगी एक…. ।।3।।
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर साड़ी बांधेगी जरूर-2
हर सास बांध रही साड़ी और बहू बजा रही ताली-2
जिंदगी एक…. ।।4।।
बहू आनी है आएगी जरूर, आकर बिस्तर लगाएगी जरूर-2
हर सास लगा रही बिस्तर और बहू देख रही ट्वीटर-2
जिंदगी एक… ।।5।।

See also  radhika gori se biraj ki chhori se hindi lyrics

बन्ना गीत
सासू अपना जमाना भूल जाना, आया मॉडर्न बहू का जमाना-2
बहू तेरी जल्दी उठेगी नहीं, उठकर पांव वो छुएगी नहीं-2
पांव छुने का फैशन पुराना, आया हाय-हैलो का जमाना-2
सासू अपना जमाना… ॥1।।
बहू तेरी किचन में जाएगी नहीं, जाकर खाना बनाएगी नहीं-2
खाना बनाने का फैशन पुराना, आया स्विगी जोमैटो का जमाना-2
सासू अपना जमाना… ॥2॥
बहू तेरी घुंघट निकालेगी नहीं, घुंघट में वो शरमाएगी नहीं-2
साड़ी घुंघट का फैशन पुराना, आया जिंस और टॉप का जमाना-2
सासू अपना जमाना… ॥3॥


बना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
(राग- मैं क्या करूं राम, मुझे बुड्ढा मिल गया)
मैं क्या करूँ राम, सासू मॉडर्न मिल गई-2
मैं तो गई बाजार में, सासू भी पीछे आ गई-2
मैं तो लाई साड़ी, सासू प्लाझो लेकर आ गई-2
मै रह गई हैरान, सासू मॉडर्न मिल गई
मैं क्या करूं राम… ॥1॥
मैं तो जागी सबेरे, सासू पीछे आ गई-2
मैं करूं प्रणाम, सासू गुड मॉर्निंग कह गई-2
मैं रह गई हैरान, सासू मॉडर्न मिल गई-2
मैं क्या करूं राम… ॥2॥
मैं तो गई धुप में, सासू पीछे आ गई-2
मैं तो ओढू पल्लू, सासू चश्मा लगा के आ गई-2
मैं रह गई हैरान, सासू मॉडर्न मिल गई-2
मैं क्या करूं राम… ॥3॥
मैं तो गई भजनों में, सासू पीछे आ गई-2
मैं तो नाचूं धीर-धीरे, सासू डिस्को कर के आई-2
मैं क्या करूं राम… ॥4॥


यह बन्नी गीत है। यदि बन्ना गाना है तो बन्नी की जगह बन्ना बोलिए।

बनी के दादा ने शादी रचाई, बनी के दादी ने चाय बनाई
बनी के ताऊ ने शादी रचाई, बनी के ताई ने चाय बनाई
एक कप पी लो, दो कप पी लो, पी लो सभी मेहमान
जगत में चाय बड़ी बलवान-2
सुस्ती हटावे, स्फूर्ति दिलावे
सकल दरद मिट जाय
जगत में चाय बड़ी बलवान-2

(इस तरह सभी रिश्तेदारों के नाम लेना। )


यह गीत बेटी की मां अपनी समधन को जो संदेशा देती है उस रूप में है। एक मजाकिया संदेशा…

संदेशों म्हार ब्यानजीनं हाथ जोड़कर दिज्यो-2
घणी लाड़ासु पाली-पोसी, इने दुख मत दिज्यो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं…
या है एम ए पास ब्यानजी, चुलो मत फुकवाइजो-2
चटनी बांटनो जरा न आवे, मिक्सर मंगवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥1॥
आख्या हं कमजोर ब्यानजी, चश्मों मत छुडवाइजो-2
गोरा-गोरा पावासु, स्लिपर मत छुडवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ।।2।।
इने साड़ी जरा न चाले, जिंस टॉप मंगवाइजो-2
बाहर जानो पडे ब्यानजी, बी एम ड्ब्ल्यू मंगवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥3॥
शिश गुथानु पसंद नहीं है, खुला बाल रखवाइजो-2
रसोई बनानु याद नहीं है, होटल सु मंगवाऐजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥4॥
खोटी आदत पड़ी ब्यानजी, चाय बनाकर प्याजो-2
बिस्किट और टोस्ट साथ-साथ म दिजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥5॥
इने रुचे नहीं टिका टमका, पार्लर वाली बुलवाइजो-2
लिपस्टिक और नेलपॉलिश टाइम पर लाकर दिजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ।।6॥
डायनिंग टेबल उपर बिठाकर, खानों रोज खिलवाइजो-2
दो-तीन खेल सिनेमा का भी रोज-रोज दिखलाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥7।।
बार-बार बिनती ब्यानजी, बात ध्यान में लाजो-2
लवमैरेज कंवरजी किनो, साथ म रोज घुमवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ।।8॥
कड़ा-पाटला नहीं पेरेगी, कानासु सुन लिजो-2
जायको वायको नहीं चलेगी, टायटन मंगवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥9।।
इतनी बाता हुई ब्यानजी, खर्चासु मत डरजो-2
कामवालियां और रोटी वाली बराबर लगवाइजो-2
संदेशो म्हार ब्यानजिनं… ॥10॥


बन्नी गीत
(राग- देख तेरे संंसार की हालत क्या हो गै भगवान…)
आए बनाजी लाये बराती, ले गए बनीजी को साथ-2
देखो कैसा रीत-रिवाज-2
ना जाने बनी, ना पहचाने बनी,
चली उसी के साथ
देखो कैसा रीत-रिवाज
दादाजी की प्राणों से प्यारी, दादी ने कर दिया साथ
ताउजी की प्राणों से प्यारी, ताई ने कर दिया साथ
सब सखियों को छोड़ के देखों, चली उसी के साथ
देखो कैसा रीत-रिवाज…
(इस तरह सभी रिश्तेदारों के नाम लेना)


बन्नी गीत
फुलों सा चेहरा तेरा, कलियों सी मुस्कान है,
रूप तेरा देख के, रंग तेरा देख के,
बन्ना भी हैरान है।
(दोनों लाइन दोबारा गाना)
दादा की तू लाड़ली, दादी की तू जान है
ताऊ की तू लाड़ली, ताई की तू जान है
रूप तेरा देख के… ॥1॥
(इस तरह सभी रिश्तेदारों के नाम लेना)


बन्ना-बन्नी दोनों के रूप में यह गीत गा सकते है
(राग- चल दरिया में डुब जाएं)
दोनों किसी के नजर नहीं आएं, नजर नहीं आएं
चल लवमैरेज कर आएं, चल कोर्ट मैरेज कर आएं
दादाजी आयेंंगे तो, दादी जी आएगी
दादीजी आएगी तो बच्चे आएंगे
ताउजी आयेंंगे तो ताइजी आएगी
ताइजी आएगी तो बच्चे आयेंगे
बच्चे आएंगे तो खर्चा होगा
क्यों करवाए इस खर्चे को
चल लवमैरेज कर…
(इस तरह सभी रिश्तेदारों के नाम लेना)


बना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है

See also  pehle bhi main lyrics

(राग- बाई गं केळेवाली मी सांगा तुम्हाला सोभेल काय?)
(सुचना- ये मराठी भाषा में है!)
तुझं नी माझं जमलयं जोड़, पगार म्हनतयं एकदम थोड़-2
एवढ्यात भागेल काय?
बाई गं पैसेवाली मी बन्ना, तुम्हाला शोभेल काय?-2
बिंदिया आनाल कि शिशफुल आनाल?-2
आनखी आनाल काय?
बाई गं पैसेवाली… ।।1॥
एरिंग आनाल कि नेकलेस आनाल?-2
आनखी आनाल काय?
बाई गं पैसेवाली… ॥2॥
आंगठी आनाल कि बांगड्या आनाल?-2
आनखी आनाल काय?
बाई गं पैसेवाली… ॥3॥
तोरड्या आनाल कि बिछुडी आनाल?-2
आनखी आनाल काय?
बाई गं पैसेवाली… ॥4॥
साडी आनाल कि जिंस आनाल?-2
आनखी आनाल काय?
बाई गं पैसेवाली… ॥5॥


बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
(राग-दीदी तेरा देवर दीवाना, हाय राम कुड़ियों को डाले दाना)
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना, हाय राम सखियों को मारे ताना-2
मैं बागों में जाऊं, वो पीछे से आए-2
मैं फूलों को चुनु, वो माला बनाए-2
हो…लगता है कोई माली पुराना-2
हाय राम… ॥1॥
मैं कुओं पर जाऊं, वो पीछे से आए-2
मैं कपड़ों को धोऊं, वो साबुन लगाएं-2
लगता है कोई, धोबी पूराना-2
हाय राम… ॥2॥
मैं मंदिर में जाऊं, वो पीछे से आएं-2
मैं पूजा करूं, वो घंटी बजाए-2
लगता है कोई पंडित पुराना-2
हाय राम… ॥3॥
मैं सत्संग में जाऊं, वो पीछे से आएं-2
मैं भजन गाऊं, वो ताली बजाएं-2
लगता है कोई प्रेमी पुराना-2
हाय राम… ॥4॥


बन्ना और बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
बन्ना ने मारी मिस कॉल, बन्नी बोले हैलो हैलो-2
कल सबेरे बन्नी पार्क में आना-2
सैर करेंगे दोनों साथ साथ-2
बन्नी बोले हैलो… ॥1॥
कल दोपहर बन्नी होटल में आना-2
लंच करेंगे दोनों साथ साथ-2
बन्नी बोले हैलो… ॥2॥
कल शाम बन्नी मॉल में आना-2
पिक्चर देखेंगे दोनों साथ साथ-2
बन्नी बोले हैलो… ॥3॥
संडे को तुम मार्केट में आना-2
शॉपिंग करेंगे दोनों साथ साथ-2
बन्नी बोले हैलो… ॥4॥


बना और बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
दूर है बन्ना टावर, नेटवर्क में नहीं दम-2
फोन मेरा रिचार्च करवादो, बैंलेंस हो गया कम-2
मायके फोन बन्ना, कैसे लगाऊं-2
सासू की चुगली, किसको सुनाऊं-2
हो गई बातें इकट्ठी, अब निकला जाए दम-2
फोन मेरा रिचार्च … ॥1।।
व्हाट्स एप्प मैं बन्ना कैसे चलाऊं-2
नए-नए स्टेट्स अब कैसे लगाऊं-2
हो ना पाए चैटींग, मेरा बी पी हो गया कम-2
फोन मेरा रिचार्च… ॥2॥
यूट्यूब मैं बन्ना कैसे चलाऊंं-2
रेसिपी बिना खाना कैसे बनाऊं-2
बन ना पाए खाना, अब दुखी हो गए हम-2
फोन मेरा रिचार्च… ॥3।।


बना और बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
कमरे में एसी लगवा दो बन्ना-2
एसी को देख तेरी दादी जले
एसी को देख तेरी ताई जले
दादी को तिरथ भिजवा दो बन्ना
ताई को तिरथ भिजवादो
बन्ना कमरे में ए सी… ।।1॥
ए सी को देख तेरी मम्मी जले
एसी को देख तेरी चाची जले
मम्मी को मंदिर भिजवादो बन्ना
चाची को मंदिर भिजवादो बन्ना
कमरे में ए सी… ॥2॥
ए सी को देख तेरी भाभी जले
एसी को देख तेरी बहना जले
भाभी को पिक्चर भिजवा दो बन्ना
बहना को पिक्चर भिजवादो बन्ना
कमरे में ए सी… ॥3॥


बन्ना गीत-
आते ही बन्नी, बदल गया बन्ना-2
बन्नी को देख के मचल गया बन्ना-2
शादी से पहले कहे, मुझे मम्मी है प्यारी-2
मम्मी है प्यारी, मुझे सबसे है प्यारी-2
जबसे मिली सासू भुल गया बन्ना-2
आते ही बन्नी… ॥1।।
शादी से पहले कहे, भाभी है प्यारी-2
भाभी है प्यारी, मुझे सबसे है प्यारी-2
जबसे मिली सलहज, भुल गया बन्ना-2
आते ही बन्नी… ॥2॥
शादी से पहले कहे, बहन है प्यारी-2
बहन है प्यारी, मुझे सबसे है प्यारी-2
जबसे मिली साली, भूल गया बन्ना-2
आते ही बन्नी… ॥2।।
शादी से पहले कहे, भैया है प्यारा-2
भैया है प्यारा, मुझे सबसे है प्यारा-2
जबसे मिला साला, भूल गया बन्ना-2
आते ही बन्नी… ॥3॥

See also  cham cham nache dekho veer hanumana lyrics

बन्ना और बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
बन्नी नए जमानेवाली, वो तो अंग्रेजी में बोले-2
कुछ ना समझ आए हमार, बन्नी अंग्रेजी में बोले-2
सास को मॉम बोले, ससुर को डैड बोले-2
हुआ घर में बड़ा बवाल, बन्नी अंग्रेजी में बोले-2
बन्नी नए जमाने… ।।1।।
जेठ को बिग ब्रो बोले, देवर को जूनियर बोले-2
हुआ घर में बड़ा बवाल, बन्नी अंग्रेजी में बोले-2
बन्नी नए जाने… ।।2।।
ननद को सिस्टर बोले, साजन को मिस्टर बोले-2
कभी हबी, कभी बेटर हाफ बोले-2
हुआ घर में बड़ा बवाल, बन्नी अंग्रेजी में बोले
बन्नी नए जाने… ।।3।।


बन्ना गीत
(राग-सावन का महीना पवन करे शोर…)
सास-बहू में झगड़ा, हुआ है बड़ा जोर-2
बन्ना सोचे मन में, लडू मैं किस ओर-2
मम्मी की ओर लडू तो बीबी रूठ जाए-2
बीबी की ओर लडू तो ममता टूट जाए-2
दोनों से बंधी है, ये मेरे दिल की डोर-2
बन्ना सोचे… ॥1॥
बीबी की मानूं तो मैं, जोरू का गुलाम हूं-2
मम्मी की मानू तो मैं, पति ही ख़राब हूं-2
जाऊं तो मैं, जाऊं किस ओर-2
बन्ना सोचे… ॥2॥
सास-बहू का ये तो झगड़ा पुराना है-2
हमने ही नहीं सारी दुनिया ने माना है-2
पापा ने समझाया, जाना ना किसी एक ओर-2
इस पर तो न चलता है, ईश्वर का भी जोर-2
बन्ना सोचे… ॥3॥


बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है।
(राग- आरती…ओम जय जगदिश हरे…)
ओम जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे
बन्ना और बन्नी की-2, जोडी अमर रहे
ओम जय जगदीश हरे…
शिश बन्नीजी के शिशफूल सोहे, बिंदिया अमर रहे
स्वामी सिंदूर अमर रहे
बन्ना बन्नी की… ॥1॥
कान बन्नी के झुमके सोहे, नथनी अमर रहे
स्वामी नथनी अमर रहे
बन्ना बन्नी… ॥2॥
गले बन्नी के नेकलेस सोहे, चुड़िया अमर रहे
स्वामी चुडिया अमर रहे
बन्ना बन्नी… ॥3॥
पाव बन्नी के पायल सोहे, बिछिया अमर रहे
स्वामी बिछिया अमर रहे
बन्ना बन्नी… ॥4।।
संग बन्ना के बन्नी सोहे, जोड़ी अमर रहे
स्वामी जोड़ी अमर रहे
बन्ना बन्नी… ॥5॥


बन्ना-बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है।
सारा जमाना बदनाम करें, बना बनी से बड़ा प्यार करें-2
जिओ की सिम लेके, मोबाइल फोन दिया-2
व्हाट्स एप्प पर चैटिंग करके, फोटो एक्सचेंज किया-2
सारी सारी रात वीडियो कॉल करें
हाय हाय हाय सारी सारी रात वीडियो कॉल करें
बना बनी से बड़ा प्यार करें… ।।1।।
बन्नी का बर्थ डे आया, सरप्राइज प्लान बनाया-2
फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट केक मंगाया-2
अंगूठी देकर प्रपोज करें
हाय हाय हाय अंगूठी देकर प्रपोज करें
बना बनी से बड़ा प्यार करें… ।।2।।
रोमांटिक पिक्चर का, बन्ने ने प्लान बनाया-2
कॉर्नर की सीट पे, पेप्सी पॉपकॉर्न मंगाया-2
खाते पीते दोनों रोमांस करें
हाय हाय हाय खाते पीते दोनों रोमांस करें
बना बनी से बड़ा प्यार करें… ।।3।।
दोनों ने अपने अपने, मम्मी पापा को मनाया-2
वेडिंग डेट से पहले, प्री वेडिंग शूट कराया-2
सारे रिलेटिव यहीं बात करे
हाय हाय हाय सारे रिलेटिव यही बात करे
बना बनी से बड़ा प्यार करें… ।।4।।


बन्नी गीत
(ये गीत मराठी भाषा में है)
जाऊ अशी कशी मी सासरला?
सासरला…सासरला…सासरला…
सासू माझी मोठं, कूंकू लावते
जशी कशी बाई, मोलकरीनच दिसते
जाऊ अशी कशी… ..॥1।।
सासरा माझा धोतर नेसतो
जशा कशा बाई शेतकरीच दिसतो
जाऊ अशी कशी… ॥2॥
जेठ माझा लूंगी घालतो
जशा कशा बाई, मुसलमानच दिसतो
जाऊ अशी कशी… ॥3॥
ननंद माझी कॅप्री घालते
जशी कशी बाई लहान मुलगीच वाटते
जाऊ अशी कशी… ॥4॥
दिर माझा बरमोडा घालतो
जशा कशा बाई फटिचरच दिसतो
जाऊ अशी कशी… ॥5॥
साहेब माझे सुटबुट घलतात
जशे कशे बाई, हीरोच दिसतात
मी तर जाईल सासरला
सासरला…सासरला…सासरला…


यह बन्नी गीत है।
यदि बना के रूप में गाना है तो बनी की जगह बना और बने की जगह बनी कह कर गाए।
(राग- फुलों का तारों का सबका कहना है…)
फुलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बनी है
सारी उमर बना के संग रहना है
फुलों का तारों…
बिंदिया प्यारी-प्यारी है, शिशफुल गई टूट-2
शिशफुल तो लाया हूं, अब तो हंस दो ना-2
फुलों का तारों…
(इस तरह सभी गहनों के नाम लेना)


बन्ना बन्नी दोनों रूप में यह गीत गा सकते है
मैं हूं बन्नी पढ़ी-लिखी, तेरे घर को स्वर्ग बना दुंगी-2
तेरे घर को स्वर्ग बना दुंगी-2
मैं हूं बन्नी …
ससुरजी मेरे पापा जैसे, सास को मम्मी बना लुंगी-2
सास-ससुर की सेवा करके, दिल में जगह बना लुंगी-2
मैं हूं बन्नी… ।।1॥
जेठजी मेरे भैया जैसे, जिठानी को भाभी बना लुंगी-2
आधा काम करूंगी घर का, उनका हाथ बंटा लुंगी-2
मैं हूं बन्नी… ॥2॥
देवर छोटा भाई जैसा, ननंद को बहन बना लुंगी-2
अपनी मीठी बातों से, उनको फ्रेंड बना लुंगी-2
मैं हूं बन्नी… ॥3॥

Leave a Comment